दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र के मड़ई स्थित शराब दुकान में सोमवार की रात दहशत फैलाने के लिए की गई बमबाजी के मामले में पुलिस ने गैंग 4141 के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राजा पटेल निवासी शाहीनाका संजीवनी नगर के रूप में हुई है। जबकि उसके दो साथी अब भी फरार हैं।
थाना प्रभारी रांझी उमेश गोल्हानी ने बताया कि सोमवार देर रात कुछ बदमाशों ने मड़ई स्थित शराब दुकान पर एक के बाद एक तीन बम फेंके थे। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस बल ने तुरंत घेराबंदी कर मुख्य आरोपी राजा पटेल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से दो जिंदा बम भी बरामद किए हैं। बताया गया कि राजा पटेल के खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वह गैंग 4141 का सदस्य है।
बमबाजी से दहशत का माहौल
घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी शराब दुकान के पास बम फेंकते दिख रहे हैं। पुलिस का मानना है कि यह हमला इलाके में रंगदारी जमाने और दहशत फैलाने के मकसद से किया गया था।
फरार आरोपियों की तलाश तेज
राजा पटेल के दो साथी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस अब उनकी तलाश में दबिश दे रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उनके पास बम कहां से आए और उन्हें किसने सप्लाई किए।
