Mandla News: स्कूल ड्रेस में शराब खरीदने पहुंचीं छात्राएं, SDM ने की पुष्टि; अब जांच में जुटा प्रशासन

दैनिक सांध्य बन्धु मंडला। जिले के नैनपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां स्कूली छात्राएं यूनिफॉर्म में शराब की दुकान पर पहुंचीं और खुलेआम शराब खरीद ली। दुकानदार ने भी बिना हिचकिचाहट उन्हें शराब बेच दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद प्रशासन और आबकारी विभाग हरकत में आ गया है।

वीडियो में देखा गया कि कुछ छात्राएं स्कूल ड्रेस में शराब की दुकान के सामने पहुंचीं। उन्होंने पहचान छिपाने के लिए सिर पर दुपट्टा डाल लिया और काउंटर से शराब खरीदकर बैग में रख ली। मामला सामने आने के बाद एसडीएम आशुतोष ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर दुकान का निरीक्षण किया और रिपोर्ट तैयार की।

एसडीएम ने पुष्टि की है कि वीडियो में दिख रहीं लड़कियां स्कूली ड्रेस में थीं। वहीं, आबकारी अधिकारी रामजी पांडे ने कहा कि छात्राओं की उम्र की जांच की जाएगी। यदि वे 18 वर्ष से कम पाई गईं, तो यह जनरल लाइसेंस कंडीशन (GLC) का उल्लंघन माना जाएगा। पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को भेजी जा रही है।

इस घटना के बाद स्थानीय राजनीति भी गरमाने लगी है। पूर्व विधायक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक मर्सकोले ने इसे प्रदेश सरकार और आबकारी विभाग की घोर लापरवाही बताया। उन्होंने कहा—“जब इन बच्चियों को विद्या के मंदिर में होना चाहिए, तब वे शराब की दुकान से बोतलें खरीद रही हैं, यह शासन-प्रशासन की नाकामी है।”

डॉ. मर्सकोले ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा—“जब जीतू पटवारी ने प्रदेश में शराबखोरी पर सवाल उठाए थे, तब भाजपा नेताओं ने उनके पुतले फूंके थे। अब जब नैनपुर में छात्राएं शराब खरीद रही हैं, तो नारी शक्ति के नाम पर बोलने वाले नेता कहां हैं?”

Post a Comment

Previous Post Next Post