दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। तिघरा रोड पर शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहे पिता-पुत्र की स्कूटर को तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में 62 वर्षीय मुन्नालाल पाल की मौत हो गई, जबकि बेटा सौरभ पाल गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना रात करीब 9 बजे एसएचडीएम स्कूल के पास हुई। जानकारी के अनुसार, ओडपुरा निवासी सौरभ पाल अपने पिता मुन्नालाल पाल के साथ स्कूटर से घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही लोडिंग (MP07 GA-8468) ने लापरवाही से उनकी स्कूटर में जोरदार टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने एम्बुलेंस से दोनों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि पिता मुन्नालाल पाल के सिर, सीने और पेट में गहरी चोटें थीं, जिसके चलते देर रात उनकी मौत हो गई। बेटे का इलाज फिलहाल जारी है।
पुलिस जांच में सामने आया कि हादसा उस वक्त हुआ जब लोडिंग वाहन के सामने अचानक एक गाय आ गई। चालक ने गाय को बचाने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से स्कूटर में टक्कर हो गई।
पुरानी छावनी थाना प्रभारी डॉ. संतोष सिंह यादव ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। लोडिंग चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
.png)