दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान शहर की साख को दागदार करने वाली घटना सामने आई है। ऑस्ट्रेलियन टीम की दो महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे खजराना रोड पर हुई, जब दोनों खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू से पैदल एक कैफे की ओर जा रही थीं।
सफेद शर्ट और काली टोपी पहने एक बाइक सवार युवक ने पहले उनका पीछा किया और फिर उनमें से एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छूकर मौके से भाग निकला। घबराई खिलाड़ियों ने तत्काल टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को मैसेज भेजकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद सुरक्षा टीम ने तुरंत उन्हें सुरक्षित होटल पहुंचाया। दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचानी जाने वाली क्रिकेटर हैं।
घटना की शिकायत मिलते ही एमआईजी पुलिस ने केस दर्ज किया और पांच थानों की टीम गठित की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी की पहचान खजराना निवासी अकील के रूप में हुई, जिसे शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, अकील पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
| .png) | 
| आरोपी | 
घटना के बाद होटल से स्टेडियम तक खिलाड़ियों की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने सुरक्षा में चूक को लेकर नाराजगी जताई और इंटेलिजेंस विंग को फटकार लगाई। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रोटोकॉल में कहां कमी रही, इसकी जांच की जा रही है।
वहीं, आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आखिरी मैच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 11 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में शीर्ष पर है।
.png)