दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। राज्य साइबर सेल जोन जबलपुर की टीम ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को नागपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी मसाला कंपनी ‘डिमैंटर स्पाइस एंड कंडिमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के बैंक खाते में ठगी की रकम मंगवाकर उसे अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिया था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य जुटाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और ठगी के ₹32 लाख में से ₹17 लाख की राशि पीड़ित को वापस दिला दी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकित सुधाकर तलवारकर (31 वर्ष), निवासी नागपुर, के रूप में हुई है। उसने सतना निवासी अभिजीत जैन को ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में बड़े मुनाफे का लालच देकर कुल ₹32,28,520 विभिन्न खातों में जमा करवाए थे। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपनी फर्म के नाम पर करेंट बैंक खाता खुलवाया था, जिसमें ठगी की रकम आने के बाद उसे तुरंत दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता था ताकि पुलिस ट्रैक न कर सके।
इस कार्रवाई का नेतृत्व राज्य साइबर सेल टीआई भावना तिवारी ने किया। उनकी टीम में उपनिरीक्षक नीलम द्विवेदी, आरक्षक अजीत कुमार गौतम और आशीष पटेल शामिल थे। टीम ने तकनीकी जांच के बाद नागपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया।
टीआई भावना तिवारी ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के करीब तीन माह बाद लगातार अकाउंट ट्रेल खंगालने पर आरोपी तक पहुंच बनाई गई। आरोपी के खाते में लगभग ₹4 लाख सीधे आए थे, जबकि बाकी रकम अन्य खातों में ट्रांसफर की गई थी। इन खातों पर पुलिस ने होल्ड लगा दिया है और जांच जारी है।
तकनीकी रूप से दक्ष अंकित फिलहाल नागपुर में एक सैलून चलाता था, लेकिन गुप्त रूप से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को ठगने का काम करता था। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।