दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में अवैध शराब कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना बरेला और बेलबाग की कार्रवाई में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से 7 बॉटल, 48 पाव अंग्रेजी शराब, 366 पाव देशी शराब और ₹5,330 नगद जब्त किए हैं।
बरेला पुलिस ने सिहोरा से पकड़ा 316 पाव देशी शराब के साथ आरोपी
थाना प्रभारी अनिल पटैल ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सिहोरा में एक व्यक्ति दो बोरियों में देशी शराब बेचने के लिए सड़क किनारे टपरे के पास बैठा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम सतीश पटेल (32 वर्ष), निवासी ग्राम सिहोरा थाना बरेला बताया।
पुलिस ने जब आरोपी के पास रखी दोनों बोरियों की तलाशी ली तो उसमें 316 पाव देशी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब ₹27,700 आंकी गई। पूछताछ में सतीश ने बताया कि वह यह शराब विक्रम पटैल और सोनू के कहने पर बेचने जा रहा था। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बेलबाग पुलिस ने गलगला इलाके में मारा छापा, अंग्रेजी व देशी शराब बरामद
थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुर्गा मंदिर के पास गलगला में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिए खड़ा है। पुलिस टीम ने दबिश दी और वहां मौजूद संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। उसने अपना नाम राहुल सोनकर (32 वर्ष), निवासी गुरंदी बाजार गलगला स्कूल के पीछे शंकर मंदिर के पास ओमती बताया।
तलाशी में उसके पास से 31 पाव बेग पाइपर व्हिस्की, 13 पाव मैकडॉवल रम नंबर 1, 4 पाव ओल्ड मंक रम, 2 बॉटल बेग पाइपर, 1 बॉटल ऑफिसर चॉइस, 6 बॉटल मैकडॉवल, 50 पाव देशी शराब और ₹5,330 नगद मिले।
पुलिस ने दोनों मामलों में शराब व नकदी जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। थाना प्रभारीयों ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।