Jabalpur News: महिला से हैंडबैग लेकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक झपटामार चोरी की घटना ने लोगों को दहला दिया। ओला कैब में बैठी महिला से दो बाइक सवार बदमाशों ने चलती गाड़ी से हैंडबैग छीन लिया और फरार हो गए। बैग में सोने के गहने, नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। पुलिस के अनुसार, श्रीमति माया मेहरा (33 वर्ष), निवासी नेता कॉलोनी अधारताल, वर्तमान में जिला सीहोर, तहसील दोराहा में पटवारी के पद पर पदस्थ हैं। वह अधारताल से भोपाल जाने के लिए ओला कैब से जबलपुर स्टेशन की ओर आ रही थीं। 

जब कैब बीएसएनएल ऑफिस, हाईकोर्ट के पास पहुंची, तभी बिना नंबर की बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक पीछे से आए और चलती गाड़ी से उनका हैंडबैग झपटकर तेजी से भाग निकले। महिला के बैग में सोने की 2 अंगूठियां, 1 चैन, 1 जोड़ी लटकन, 1 जोड़ी बालियां, 1 हजार रुपए नकद, आधार कार्ड, ऑफिस आईडी कार्ड एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे। घटना के बाद महिला ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 304 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post