सनसनीखेज वारदात: नगर परिषद अध्यक्ष के पति को बाइक सवार युवक ने मारी गोली, हालत गंभीर

दैनिक सांध्य बन्धु पन्ना (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से बड़ी खबर सामने आई है। देवेंद्रनगर नगर परिषद अध्यक्ष शिवांगी गुप्ता के पति ललित गुप्ता पर बाइक सवार युवक ने गोली मार दी। गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल उन्हें गंभीर अवस्था में सतना रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, ललित गुप्ता अपने घर पर निर्माण कार्य देख रहे थे, तभी एक युवक बाइक से पहुंचा और दो राउंड फायरिंग की। गोली उनकी कनपटी और हाथ में लगी है। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान ललित गुप्ता ने साहस दिखाते हुए हमलावर से पिस्टल छीनने की कोशिश की, इसी दौरान संघर्ष में उन्हें गोली लगी।

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान आकाश साहू पिता परागी साहू, निवासी ग्राम नदेया, पोस्ट विक्रमपुर, जिला छतरपुर के रूप में हुई है। वह बीते कुछ दिनों से देवेंद्रनगर के प्रिंसी लॉज में ठहरा था और खुद को प्लंबर बताता था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश में चारों ओर नाकाबंदी कर दी गई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post