Jabalpur News: रांझी में तेज रफ्तार स्कूटी ने महिला को मारी टक्कर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार शाम एक महिला सड़क हादसे में घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीमती कमला बाई चौधरी (उम्र 40 वर्ष), निवासी अन्ना बाबा के पास नई बस्ती, दोपहर लगभग 2:30 बजे तुलसी नगर में हेमा तिवारी के यहां मजदूरी कार्य करने जा रही थीं।

जैसे ही वे सरस्वती स्कूल के सामने सर्रापीपल से आगे ग्रेवल रोड की ओर जा रही थीं, तभी पीछे से आ रही स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसएच 8457 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कमला बाई के बाएं पैर और कमर में चोटें आईं।

बताया गया कि स्कूटी पर दो युवक सवार थे, जो टक्कर लगने के बाद खुद भी गिर पड़े, लेकिन तुरंत गाड़ी उठाकर सर्रापीपल की दिशा में भाग निकले।

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post