दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र के बिलपुरा बस्ती में शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। आधा दर्जन से अधिक असामाजिक तत्व नशे की हालत में बस्ती में घुसे और गाली-गलौज करते हुए घरों के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले।
बस्ती में मचे हंगामे के बीच स्थानीय लोग भी सक्रिय हो गए। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि सुबह 6 बजे हुई इस घटना के बाद पुलिस ने सभी बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। एक युवक गिरफ्तार किया गया है और अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Tags
jabalpur
