दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरगी क्षेत्र में देर रात तीन बदमाशों ने शराब के लिए पैसे न देने पर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ग्राम रीमा, चौकी बरगी नगर निवासी राजकुमार भूमिया (35) ने पुलिस को बताया कि वह रात करीब 11:30 बजे गांव से घर लौट रहा था। जैसे ही वह रोड के पास बने ग्राउंड तक पहुंचा, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक वहां आए और उससे शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगे। राजकुमार ने रुपये देने से मना किया, तो तीनों गाली-गलौज करने लगे।
इसके बाद दो लड़कों ने उसे पकड़ लिया और तीसरे युवक ने चाकू से उसके पेट में वार कर दिया। हमले के बाद तीनों आरोपी टेमर की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। राजकुमार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 118(1), 119(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
