दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कैंट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भीटा में रविवार रात महकाली प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। शोभायात्रा के दौरान 11 केवी विद्युत लाइन में करंट फैलने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग झुलसकर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शोभायात्रा के मार्ग पर 11 केवी की विद्युत लाइन काफी नीचे लटकी हुई थी। जब प्रतिमा का वाहन उस स्थान से गुजरा, तो कुछ युवकों ने तार को ऊपर उठाने की कोशिश की। इसी दौरान अखिलेश पटेल और चिंटू विश्वकर्मा करंट की चपेट में आ गए। करंट पूरे वाहन में फैल गया, जिससे कई अन्य समिति सदस्य भी झुलस गए।
अखिलेश पटेल और चिंटू विश्वकर्मा को तत्काल विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
Tags
jabalpur

