दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में सुपरवाइजर कमलेश यादव (40) की मौत हो गई। कमलेश सुबह अपनी बाइक से नाश्ता करने निकले थे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायल कमलेश को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मृतक कमलेश यादव मूल रूप से रीवा जिले के निवासी थे और बीते एक वर्ष से खजूरी इलाके में रह रहे थे। वे एक सरकारी प्रोजेक्ट में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत थे। हादसा खजूरी सड़क थाने के पास मुख्य मार्ग पर हुआ।
दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
पोस्टमार्टम के बाद रविवार दोपहर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
