Jabalpur News: मां दुर्गा को लेकर अभद्र टिप्पणी पर बवाल, आरोपी अरबाज अली के खिलाफ FIR

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र में मां दुर्गा को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

जयप्रकाश दुर्गा उत्सव समिति ने इस बार नवरात्रि में लव जिहाद को लेकर जागरूकता का संदेश देने के उद्देश्य से पंडाल सजाया था। अधारताल निवासी अनूप पटेल ने पंडाल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इस वीडियो पर अरबाज अली नामक युवक ने मां दुर्गा को लेकर अभद्र टिप्पणी की।

शिकायतकर्ता का कहना है कि इस टिप्पणी से नवरात्रि पर्व के दौरान माहौल बिगड़ा है और हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके साथ ही आरोपी की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर बंदूक के साथ एक तस्वीर भी पाई गई है।

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे ने बताया कि शिकायत में दिए गए इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट की जांच की गई, जिसमें टिप्पणी सही पाई गई। इसके बाद आरोपी अरबाज अली के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 और 353(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी करने की हिम्मत न कर सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post