Jabalpur News: शातिर बदमाश सागर वाल्मीकि उर्फ मन्या सुर्वे अवैध कट्टा और कारतूस सहित गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा पुलिस ने देर रात दबिश देकर शातिर बदमाश सागर बाल्मीक उर्फ मान्या सुर्वे (25) को अवैध हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।थाना प्रभारी गढ़ा प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मेडिकल सर्वेन्ट क्वार्टर निवासी सागर बाल्मीक उर्फ मान्या सुर्वे बड्डा दादा ग्राउंड, हनुमान मंदिर के पास अवैध हथियार के साथ अपराध करने की नीयत से खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी। 

पुलिस को देखकर आरोपी मंदिर से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन इस दौरान गिरने से उसके पैरों में चोटें आ गईं और उसके हाथ से देशी पिस्टल नीचे गिर गई। मौके पर ही उसे पकड़ा गया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा, चेम्बर में लोड एक कारतूस और लोवर की जेब से दो अतिरिक्त कारतूस मिले।

 पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पुराने विवाद में पियूष बाल्मीक और अनिकेत को नुकसान पहुँचाने के इरादे से हथियार साथ रखे हुए था। सागर बाल्मीक उर्फ मान्या सुर्वे के खिलाफ पहले से ही मारपीट, दुराचार और आर्म्स एक्ट समेत 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post