दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। इंस्टाग्राम पर गाली-गलौज भरे संदेश और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पनागर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि फरियादी अजीत पटेल (34 वर्ष), निवासी ग्राम सरसंवा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम से गालियां दी गईं और चाकू मारने की धमकी दी गई।
शिकायत पर साइबर सेल की जांच में सामने आया कि आरोपी ने “पूजा ठाकुर” नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर यह कृत्य किया। जांच में आरोपी की पहचान दीपक बर्मन पिता जगदीश बर्मन (22 वर्ष), निवासी त्रिपुरी चौक गढ़ा के रूप में हुई।
आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर से अश्लील व आपत्तिजनक संदेश भेजे थे। पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 1075/25 धारा 67 आईटी एक्ट, 351(4), 79, 336(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे अभिरक्षा में लेकर विवेचना शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur