दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर क्षेत्र में एक युवक पर मामूली कहासुनी के बाद चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। शांतिनगर काली मंदिर के पास रहने वाले 25 वर्षीय अनिकेत कोरी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह फ्लिपकार्ट में कोरियर डिलीवरी का काम करता है।
बीती रात वह खाना खाकर घर के बाहर टहल रहा था, तभी बधैया मोहल्ला निवासी अजय उर्फ पुल्ला वहां पहुंचा और उससे शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग करने लगा। अनिकेत ने पैसे देने से इनकार किया तो अजय गाली-गलौज करने लगा। जब अनिकेत ने उसे गालियां देने से रोका, तो अजय ने चाकू से हमला कर उसके चेहरे पर वाम गाल से होंठ तक गहरी चोट पहुंचाई और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
गोहलपुर पुलिस ने आरोपी अजय उर्फ पुल्ला के खिलाफ धारा 296, 115(2), 119(1), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।