Jabalpur News: दीपावली-छठ पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं, इन ट्रेनों में नहीं मिल रहे टिकट

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दीपावली और छठ पूजा के मौके पर घर जाने वाले यात्रियों को इस बार भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबलपुर से हावड़ा, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, दिल्ली और रायपुर जाने वाली लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में न केवल कन्फर्म टिकट, बल्कि वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं हैं। रेलवे ने भीड़ नियंत्रित करने के लिए वेटिंग टिकटों पर रिगरेट (वेटिंग बंद) लगा दिया है।

यात्रियों का कहना है कि त्योहारों के सीजन में टिकट बुक करना नामुमकिन हो गया है। रेलवे ने राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने और ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की घोषणा की है, लेकिन मांग के मुकाबले यह व्यवस्था बेहद सीमित है।

जबलपुर से हावड़ा जाने वाली कोलकाता मेल (12322) में 14 से 27 अक्टूबर तक थर्ड एसी में वेटिंग टिकट उपलब्ध नहीं हैं। 14 अक्टूबर को थर्ड एसी इकोनॉमी और 15 अक्टूबर को स्लीपर से लेकर फर्स्ट एसी तक सभी क्लास में रिगरेट लगा दिया गया है। शक्तिपुंज एक्सप्रेस में भी 17 अक्टूबर से थर्ड एसी में वेटिंग बंद है। जबलपुर-प्रयागराज रूट की सभी ट्रेनों में भी यही स्थिति है।

जबलपुर से इंदौर जाने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस में 25 अक्टूबर को थर्ड एसी इकोनॉमी में रिगरेट लगाया गया है। सोमनाथ एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस और मुंबई रूट की सभी प्रमुख ट्रेनों में स्लीपर और एसी कोच फुल हैं।

त्योहार के दौरान भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी में अतिरिक्त कोच जोड़ने और रानी कमलापति-जबलपुर-दानापुर स्पेशल ट्रेन में दो कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिससे लगभग 136 सीटें बढ़ेंगी। इसके अलावा जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक और छह के बाहर यात्रियों के इंतजार के लिए डोम लगाने की तैयारी की जा रही है, जहां करीब चार हजार लोग बैठ सकेंगे।

भीड़ नियंत्रण के लिए नई व्यवस्था

त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। पूछताछ केंद्र भी डोम के अंदर स्थानांतरित किया जाएगा और ट्रेन आने के कुछ मिनट पहले ही यात्रियों को प्लेटफार्म में प्रवेश दिया जाएगा।

इन्होने कहा 

“त्योहारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं और कुछ ट्रेनों में कोच बढ़ाने का निर्णय जल्द लिया जाएगा।”

— शशांक गुप्ता, सीनियर डीसीएम 2, जबलपुर रेल मंडल

Post a Comment

Previous Post Next Post