पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोली - “अमित शाह कार्यवाहक प्रधानमंत्री की तरह बर्ताव कर रहे, एक दिन मोदी के मीर जाफर बनेंगे”

दैनिक सांध्य बन्धु कोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा वार किया। दार्जिलिंग के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे से लौटने के बाद कोलकाता में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि “अमित शाह कार्यवाहक प्रधानमंत्री की तरह व्यवहार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन पर ज्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि एक दिन वही उनके मीर जाफर साबित होंगे।”

ममता ने यह टिप्पणी ओडिशा के कटक में 5 अक्टूबर को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा और बिहार में हाल के SIR घटनाक्रम को लेकर दी। उन्होंने कहा कि “कटक में हालात बहुत खराब हैं। भाजपा और बजरंग दल की वजह से वहां सांप्रदायिक तनाव हुआ है। भाजपा और बजरंग दल के लोग देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं।”

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को घमंडी और तानाशाह बताते हुए कहा, “मैंने कई सरकारें देखी हैं, लेकिन इतनी अहंकारी सरकार कभी नहीं देखी। उन्हें याद रखना चाहिए कि सत्ता स्थायी नहीं होती। आज वे सत्ता में हैं, कल नहीं भी रह सकते।”

 मीर जाफर कौन था?

मीर जाफर बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला का सेनापति था, जिसने 1757 की प्लासी की लड़ाई में अंग्रेजों से मिलकर सिराजुद्दौला से गद्दारी की थी। इसी विश्वासघात के कारण अंग्रेजों की भारत में सत्ता की नींव पड़ी।

Post a Comment

Previous Post Next Post