Jabalpur News: यूपी से गायब युवक - युवती जबलपुर कोर्ट में पकड़े गए, शादी के लिए आवेदन देने आए थे

ai generated images
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। उत्तर प्रदेश से गायब हुए 25 वर्षीय युवक और 19 वर्षीय युवती को जबलपुर कोर्ट परिसर से पुलिस ने अभिरक्षा में लिया। दोनों शादी के लिए अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन देने आए थे। पुलिस ने युवती को शेल्टर होम में रखा है, जबकि युवक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस के आने पर उन्हें उनके परिवार के हवाले कर दिया जाएगा।

सोशल मीडिया से हुआ संपर्क

अधिवक्ता दीपक सिंह ने बताया कि युवक तालिब ने सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क किया और कहा कि वह मेरठ का रहने वाला है और युवती के साथ शादी करना चाहता है। दोनों बालिग थे और उनके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड मौजूद थे, लेकिन उम्र प्रमाणित करने वाली मार्कशीट नहीं थी।

कोर्ट पहुंचने से पहले पुलिस ने रोका

दीपक सिंह ने कहा कि शादी के आवेदन के लिए दोनों को शनिवार को कोर्ट बुलाया गया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें कोर्ट पहुंचने से पहले ही रोक लिया।

दो दिन से थे गायब

ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि मुजफ्फरपुर और मेरठ पुलिस ने सूचना दी थी कि युवक और युवती दो दिन से गायब हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को अभिरक्षा में लिया। फिलहाल युवती को शेल्टर होम में रखा गया है, जबकि युवक पुलिस अभिरक्षा में हैं। आगे की कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post