दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में 24 अक्टूबर की सुबह हुए भयावह बस हादसे में नए खुलासे सामने आए हैं। हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की बस में आग लगने से 20 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। जांच में पता चला है कि बस में 234 स्मार्टफोन रखे हुए थे, जिनकी बैटरियों में ब्लास्ट होने से आग तेजी से भड़की, जिससे यात्रियों को बचने का मौका नहीं मिला।
पुलिस ने हादसे के बाद बस ड्राइवर मिरियाला लक्ष्मैया और क्लीनर को गिरफ्तार किया। घटना के समय दोनों पैसेंजर डोर से बाहर कूद गए थे। बाद में उन्होंने बस के निचले हिस्से में लगे लगेज रैक में सो रहे दूसरे ड्राइवर को बचाया और कुछ यात्रियों को खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकाला, लेकिन आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे की जांच में सामने आया कि NH-44 पर चिन्नातेकुरु गांव के पास बस और बाइक की टक्कर हुई, जिसमें 20 लोगों की मौत हुई, जिनमें 17 यात्री और एक बाइक सवार शामिल हैं। 19 यात्री बस से कूदकर बच गए। हादसे में बाइक सवार का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह नशे में दिखाई दे रहा है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, बस में रखे 234 स्मार्टफोन की कीमत करीब 46 लाख रुपए थी। ये फोन हैदराबाद के व्यापारी मंगनाथ द्वारा पार्सल के जरिए बेंगलुरु भेजे जा रहे थे। आग इतनी भयंकर थी कि बस के फर्श पर लगी एल्युमीनियम शीटें पिघल गईं और यात्रियों के शव बुरी तरह जल चुके थे, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई।
जांच अधिकारियों ने मृतकों की पहचान के लिए DNA प्रोफाइलिंग शुरू कर दी है। 19 शवों के सैंपल विजयवाड़ा फोरेंसिक साइंस लैब भेजे गए हैं और प्रोफाइलिंग सोमवार तक पूरी होने की संभावना है।
जांच में यह भी पता चला कि कावेरी ट्रैवल्स की बस दमन-दीव में रजिस्टर्ड थी, लेकिन आंध्र प्रदेश में ऑल इंडिया परमिट के तहत संचालित हो रही थी। पुलिस ने ट्रैवल कंपनी से परमिट और बीमा से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
