Bihar Election News: कांग्रेस का दावा- गठबंधन सरकार में हमारा भी उपमुख्यमंत्री होगा

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है। दूसरी ओर कांग्रेस से यह बयान सामने आया है कि दूसरा उपमुख्यमंत्री कांग्रेस का जरूर होगा।

पार्टी के महासचिव अविनाश पांडे ने पटना के सदाकत आश्रम में प्रेस वार्ता के दौरान ऐलान किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर दूसरा उपमुख्यमंत्री कांग्रेस का होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में समाज के अन्य वर्गों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाएगा और कांग्रेस उसमें जिम्मेदारी से भागीदारी निभाएगी।

अविनाश पांडे ने कहा कि महागठबंधन में सभी दल आपसी सहमति से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “फ्रेंडली फाइट भी एक क्लेरिटी होती है। 95-96% सीटों पर एकमत से उम्मीदवार तय हुए हैं। सिर्फ 5% सीटों पर आपसी सहमति से यह तय हुआ कि जहां जिसकी स्थिति मजबूत होगी, वही उम्मीदवार खड़ा करेगा।”

कांग्रेस नेता ने बताया कि जल्द ही राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता बिहार में चुनाव प्रचार के लिए आएंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि महागठबंधन बिहार में एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाएगा, जो राज्य में विकास की नई गंगा बहाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए अविनाश पांडे ने कहा कि, “छठ पर्व को बिहार की आत्मा कहा जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री वाहवाही लूटने के लिए झूठी घोषणाएं कर रहे हैं कि बिहार के लिए 12 हजार गाड़ियां भेजी गई हैं। जबकि हकीकत यह है कि लोग ट्रेन में टॉयलेट में बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं। यह बिहारवासियों का अपमान है।”

उन्होंने मांग की कि सरकार वास्तविकता में ट्रेनों की व्यवस्था सुधारे, श्रद्धालुओं के लिए पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए और बिहार से बाहर पलायन कर चुके लाखों लोगों की स्थिति पर ठोस कदम उठाए।

अविनाश पांडे ने कहा, “जब कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण नीति लागू की थी, तब आरएसएस ने ही इसका विरोध किया था और सड़कों पर उतरकर उनके खिलाफ अभियान चलाया था। आज वही लोग खुद को उनके अनुयायी बताकर राजनीति कर रहे हैं।”

Post a Comment

Previous Post Next Post