Sports News: रोहित-कोहली ने कर दिया कमाल, भारत ने तीसरा वनडे 9 विकेट से जीता

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 9 विकेट से हराकर सीरीज में शानदार अंत किया। भले भारत यह सीरीज पहले ही गंवा चुका था, लेकिन आखिरी मुकाबला पूरी तरह भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों के नाम रहा। कप्तान रोहित शर्मा ने 121 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 74 रन बनाकर जीत को मुकम्मल किया। दोनों के बीच 168 रन की नाबाद साझेदारी ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड को भारतीय रंग में रंग दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 236 रन बनाए थे। एक समय उसका स्कोर 3 विकेट पर 183 रन था, लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पलटवार किया। हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, मिचेल ओवन और जोश हेजलवुड जैसे अहम विकेट चटकाए। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 2 और सिराज, कुलदीप, प्रसिद्ध कृष्णा तथा अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।

237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत ठीक रही। शुभमन गिल 24 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद मैदान पर उतरे “किंग कोहली” ने कप्तान रोहित के साथ मिलकर मैच को एकतरफा बना दिया। दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी ने अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए ऐसा खेल दिखाया कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेबस नजर आए।

रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 13 चौके और 3 छक्के लगाए। यह उनके वनडे करियर की 33वीं सेंचुरी रही। विराट कोहली ने भी 74 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया और अब वे वनडे इतिहास के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाबला शायद विराट और रोहित की इस धरती पर आखिरी वनडे साझेदारी रही हो, लेकिन उन्होंने इसे यादगार बना दिया। दोनों की क्लासिक बैटिंग ने यह साबित कर दिया कि जब “रो-को शो” चलता है, तो दुनिया की कोई टीम भारत को नहीं रोक सकती। 

Post a Comment

Previous Post Next Post