मशहूर एक्टर और कॉमेडियन सतीश शाह का 74 साल की उम्र में मुंबई में हुआ निधन

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) मुंबई। मशहूर एक्टर और कॉमेडियन सतीश शाह का शनिवार दोपहर 2:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वे 74 साल के थे। लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे सतीश शाह का हाल ही में ट्रांसप्लांट हुआ था, लेकिन तबीयत फिर बिगड़ गई। उनके निधन की पुष्टि मैनेजर ने की है। पार्थिव शरीर फिलहाल अस्पताल में ही रखा गया है और अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।

सतीश शाह ने अपनी अदाकारी से न सिर्फ टीवी बल्कि बॉलीवुड में भी एक अमिट छाप छोड़ी। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान टीवी शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ और फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ से मिली। उन्होंने ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘फना’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में यादगार किरदार निभाए।

कॉमेडियन जॉनी लीवर ने अपने करीबी दोस्त के निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने बताया कि “सतीश सुबह तक बिल्कुल ठीक थे। खाना खाने के बाद अचानक गिर पड़े और दुनिया को अलविदा कह गए।”

फिल्ममेकर विवेक शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह ही सतीश शाह ने उन्हें एक सेल्फी भेजी थी और कहा था — “देख, मैंने 20 किलो वजन घटा लिया है... अब कितना हैंडसम लग रहा हूं।” यह उनकी आखिरी तस्वीर बन गई।

25 जून 1951 को मुंबई के मांडवी में जन्मे सतीश शाह ने जेवियर कॉलेज और फिर पुणे के FTII से पढ़ाई की थी। साल 1970 में फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। टीवी पर 1984 में ‘ये जो है जिंदगी’ से शुरुआत की, जिसमें उन्होंने 55 एपिसोड में 55 अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया।

साल 2008 में उन्होंने अर्चना पूरन सिंह के साथ ‘कॉमेडी सर्कस’ में बतौर जज काम किया और 2015 में उन्हें FTII की सोसाइटी का सदस्य भी बनाया गया।

सतीश शाह का जाना भारतीय मनोरंजन जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

Post a Comment

Previous Post Next Post