दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरेला पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की गई मोटर साइकिल और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
थाना बरेला में 5 अक्टूबर को छोटेलाल कुशवाहा (उम्र 50 वर्ष) निवासी सुन्दरपुर थाना खमरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह फिनेक्स पोल्ट्री फार्म में सफाई का कार्य करता है। 4 अक्टूबर को वह ग्राम सर्रई थाना बरगी से अपनी स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल (क्रमांक MP 20 ZL 0327) से सुन्दरपुर जा रहा था। बरेला के आगे जमुनिया तिराहे पर एक युवक और एक युवती ने उससे लिफ्ट मांगी, जिसे वह अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर पड़वार तक ले गया।
पड़वार पहुंचने पर युवक ने मोबाइल में बैलेंस न होने का बहाना बनाकर फोन मांगा और फिर राजश्री लेने जाने के बहाने से मोटर साइकिल भी ले गया। आरोपी दोनों बिना उसकी अनुमति के मोटर साइकिल और मोबाइल लेकर भाग गए। काफी तलाश के बाद भी जब वे नहीं मिले, तो पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने अपराध क्रमांक 635/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान शारदा मंदिर के पास पुलिस को एक युवक चोरी की मोटर साइकिल के साथ दिखाई दिया। उसे पकड़कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना नाम मिथलेश कुशवाहा पिता गया प्रसाद कुशवाहा (उम्र 23 वर्ष) निवासी ग्राम देवरी पटपरा थाना बरेला बताया।
पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल की। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराई हुई मोटर साइकिल और मोबाइल बरामद कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
