दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र के राजीव गांधी नगर में रविवार देर रात एक युवक की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने युवक पर तलवार, लोहे के पाइप और लात-घूसों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया और पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी।
दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई वारदात
जानकारी के अनुसार मृतक ईश्वर वंशकर, जो राजीव गांधी नगर का निवासी था, रविवार की शाम मोहल्ले की दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में शामिल होकर हनुमानताल तालाब जा रहा था। इसी दौरान वह गली नंबर 5 में गुटखा लेने के लिए रुका, जहां पहले से ही कुछ युवक मौजूद थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही ईश्वर वहां पहुंचा, फुलवर भट्ट, अरुण भट्ट, अरुण जैन, राज भट्ट और शिवम चक्रवर्ती नामक युवकों ने उसे देखकर गालियां देना और अपमानजनक टिप्पणी करना शुरू कर दी। ईश्वर कुछ समझ पाता, उससे पहले ही आरोपियों ने उस पर तलवार और लोहे के पाइप से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले में ईश्वर गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने जब शोर सुना, तो मौके पर पहुंचे और ईश्वर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप — जातिगत जलन में की हत्या
मृतक के बेटे देव वंशकर ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का किसी से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था। लेकिन जिन लोगों ने हमला किया, वे सभी उसके पिता की “छोटी जाति” से द्वेष रखते थे और इसी कारण जलनवश उन्होंने हत्या की साजिश रची।
देव ने कहा कि उसके पिता समाज में सक्रिय और सम्मानित व्यक्ति थे। वह हमेशा शांति और भाईचारे की बात करते थे, लेकिन आरोपियों को यह रास नहीं आया।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, आरोपियों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
परिजनों का गुस्सा, सड़क पर शव रखकर किया चक्का जाम
हत्या से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सोमवार सुबह राजीव गांधी नगर मुख्य सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। उनका कहना था कि पुलिस वारदात के समय मूकदर्शक बनी रही और बदमाशों को रोकने की बजाय बल प्रयोग कर विसर्जन जुलूस को आगे बढ़ाया गया।
क्षेत्र में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
हत्या और चक्का जाम के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रखी जा सके।
एसपी संपत उपाध्याय ने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।


