Jabalpur News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद जबलपुर में अलर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सघन सर्चिंग, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता तैनात

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के चलते जबलपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रेलवे स्टेशन, मदन महल स्टेशन और बस स्टैंड पर आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीमों ने सघन सर्चिंग अभियान चलाया।

आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव खरब ने बताया कि देशभर में जारी अलर्ट को देखते हुए ट्रेनों और यात्रियों की जांच बढ़ा दी गई है। विशेष रूप से दिल्ली, भोपाल और पश्चिम मध्य रेलवे के मार्गों पर आने-जाने वाली ट्रेनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ट्रेनों की बोगियों, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, ओवरब्रिज और प्रवेश-निकास मार्गों पर मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा उपकरणों की मदद से जांच की जा रही है।

रात में संदिग्ध वस्तुओं की तलाश के लिए डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता भी स्टेशन पर पहुंचा। जबलपुर के संवेदनशील इलाकों, बस स्टैंड और होटलों में भी पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। बाहरी लोगों की पहचान की जांच की गई और सुरक्षा को लेकर हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।

पुलिस और रेलवे प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने या सुरक्षा कर्मियों को दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post