Jabalpur News: नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा यात्रा की तैयारियों का कलेक्टर व एसपी ने लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा यात्रा को शांति और सुव्यवस्था से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस संबंध में कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह (भा.प्र.से.) और पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने आज सोमवार को भेड़ाघाट एवं लम्हेटा घाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

दोनों अधिकारियों ने यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा, यातायात और भीड़ नियंत्रण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यात्रा के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) अंजना तिवारी, संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह, सीएसपी बरगी अंजुल अयंक मिश्रा, सीएसपी गढ़ा आशीष जैन, डीएसपी यातायात बैजनाथ प्रजापति, थाना प्रभारी भेड़ाघाट कमलेश चौरिया और थाना प्रभारी तिलवारा बृजेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि यह पवित्र परिक्रमा यात्रा 5 नवंबर 2025 को हरे कृष्णा आश्रम से प्रारंभ होगी। यात्रा मार्ग में श्रद्धालु बेनगंगा पुल, चौसठ योगिनी मंदिर, धुआंधार, कल्याणिका तपोवन, पशुपतिनाथ मंदिर, गोपालपुर, प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर, तिलमांडेश्वर मंदिर और लम्हेटाघाट होते हुए नाव से लम्हेटी, इमलिया, डुडवारा, ग्वारी, ललपुर, सिद्धन माता आश्रम होकर सरस्वती घाट स्थित हरे कृष्णा आश्रम में यात्रा का समापन करेंगे।

प्रशासन का कहना है कि यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुव्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post