Jabalpur News: पंजाब बैंक कॉलोनी में रंगदारी नहीं देने पर युवक पर चाकू से हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र में देर रात एक युवक पर शराब के लिए पैसे न देने पर चाकू से हमला कर दिया गया। आरोपियों ने युवक को बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, अभिषेक अहिरवार उर्फ ठुल्ला (21 वर्ष), निवासी पंजाब बैंक कॉलोनी, अपने पिता के साथ ऑटो में हेल्पर का काम करता है। 

बीती रात करीब 2:10 बजे वह अपने घर के सामने दोस्त विपिन बेन से बात कर रहा था। इसी दौरान लक्की चौधरी, अतुल चौधरी और एक अन्य साथी एक्सिस बाइक से पहुंचे और अभिषेक से पीने के लिए पानी मांगा। अभिषेक ने उन्हें पानी पिलाया, जिसके बाद लक्की ने कहा कि चलो सिगरेट और चाय पीते हैं। 

अभिषेक और विपिन उनके साथ अर्जुन किराना दुकान के सामने पहुंचे और सिगरेट पीने लगे। इसी बीच तीनों आरोपियों ने उससे शराब पीने के लिए ₹1000 की मांग की। जब अभिषेक ने पैसे देने से मना किया, तो तीनों ने गाली-गलौज कर हाथ-मुक्कों से हमला किया। इसके बाद लक्की चौधरी और अतुल चौधरी के साथी ने चाकू से उसके सीने पर वार कर दिया।

 खून बहने लगा और तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने अभिषेक की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 118(1), 119(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post