MP News: भोपाल में हाईटेंशन करंट से बुजुर्ग की मौत, पूजा करते समय हुआ हादसा, बेटा और पोता भी झुलसे

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। आनंद नगर क्षेत्र में ग्यारस की पूजा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। घर की छत पर पूजा करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 78 वर्षीय बुजुर्ग शंकरलाल विश्वकर्मा की मौत हो गई। हादसे में उनका बेटा दीपक और पोता विनय भी झुलस गए।

घटना एक नवंबर को हुई थी, जबकि इलाज के दौरान बुधवार सुबह शंकरलाल ने हमीदिया अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पूजा के लिए रखा गन्ना बना मौत का कारण

ग्यारस के दिन शंकरलाल अपने बेटे दीपक और पोते विनय के साथ घर की दूसरी मंजिल की छत पर पूजा कर रहे थे। उन्होंने जैसे ही गन्ना पूजा के लिए सीधा खड़ा किया, वह पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे शंकरलाल करंट की चपेट में आ गए।

बेटे दीपक ने उन्हें बचाने की कोशिश की, जिससे उसके हाथ झुलस गए। वहीं, पास खड़ा पोता विनय भी करंट की चपेट में आ गया, उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया।

इलाज के दौरान मौत, पोते का इलाज जारी

तीनों को तुरंत हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दीपक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि शंकरलाल और विनय का इलाज जारी था। बुधवार सुबह इलाज के दौरान शंकरलाल की मौत हो गई।

रहवासियों की शिकायत के बाद भी नहीं हटी हाईटेंशन लाइन

परिजनों ने बताया कि घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन महज दस फीट की दूरी पर है। इसको लेकर रहवासी कई बार एमपीएसईबी में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन लाइन को शिफ्ट नहीं किया गया। इसी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की

पिपलानी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद इलाके के लोगों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश है।

Post a Comment

Previous Post Next Post