Jabalpur News: स्कूटी सवार दो बदमाशों ने सिविक सेंटर में युवक से छीना मोबाइल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में देर रात झपट्टा मारकर मोबाइल चोरी की वारदात सामने आई है। सिविक सेंटर चौपाटी के पास दो युवकों ने स्कूटी से गुजरते हुए एक व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए। 

थाना ओमती पुलिस के अनुसार, रोहित विश्वकर्मा (36) निवासी रानीताल चौक, लार्डगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक निजी प्रेस में काम करता है। बीती रात करीब 10:30 बजे वह कार्यालय से नीचे खाना खाने के लिए निकला और पैदल सिविक सेंटर चौपाटी जा रहा था।

जैसे ही वह दवा मार्केट के सामने मुख्य सड़क पर पहुंचा और मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था, तभी चौरसिया पान तिराहा की ओर से मैरून रंग की स्कूटी पर सवार दो युवक तेजी से आए। स्कूटी पर पीछे बैठे युवक ने उसके बाएं हाथ से रेडमी नोट 12 मोबाइल झपट्टा मारकर छीना और दोनों आरोपी चौपाटी की ओर भाग निकले।

पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post