दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में बीती रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी पर हमला कर उससे तीन हजार रुपए लूट लिए। आरोपियों ने पीड़ित की मोटरसाइकिल को रोककर गैस पाइप और हाथ मुक्कों से पिटाई की तथा मोबाइल छीनने की कोशिश की।
थाना माढ़ोताल पुलिस के अनुसार, रोहित जैन (28) निवासी मदर टेरेसा, जैन मंदिर के पास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गंजीपुरा में कपड़ों की दुकान चलाता है। बीती रात वह दुकान बंद कर अपनी एक्सिस स्कूटी (एमपी 20 एसवाई 9187) से चुंगी की ओर से अपने घर लौट रहा था।
रात करीब 10:20 बजे जैसे ही वह मदर टेरेसा महाकाली मंदिर के पास पहुंचा, तभी पीछे से बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन युवक, जिनके चेहरे ढके हुए थे, उसकी गाड़ी के आगे आकर रुक गए। इसके बाद तीनों बाइक से उतरकर रोहित पर गैस पाइप और मुक्कों से हमला करने लगे।
आरोपियों ने उसकी जेब से तीन हजार रुपये छीन लिए और मोबाइल छीनने की कोशिश में मोबाइल गिर गया, जिससे उसकी स्क्रीन टूट गई। बदमाशों ने उसकी एक्सिस स्कूटी में लात मारकर नुकसान पहुंचाया और फिर मौके से चुंगी की ओर फरार हो गए।
पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 126(2), 324(4), 309(6) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
