Jabalpur News: दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
खितौला थाना क्षेत्र के झिंगरई गांव में दबंगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घायल युवक को गंभीर अवस्था में सिहोरा अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, झिंगरई निवासी इंद्रकुमार पटेल का गांव के ही बिट्टू, कमलेश, मंजू, राजेंद्र और रामप्रसाद से कुछ समय से विवाद चल रहा था। आए दिन दोनों पक्षों में कहासुनी होती रहती थी। इसी विवाद के चलते आरोपियों ने इंद्रकुमार पर किसी नुकीले हथियार से हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया और अधमरा छोड़कर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल युवक को सिहोरा अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया।

पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post