Jabalpur News: जबलपुर स्टेशन पर वेंडरों की गुंडागर्दी, यात्री को ट्रेन में घुसकर पीटा, एक वेंडर गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शनिवार शाम जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के साथ वेंडरों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जानकारी के मुताबिक, प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर मुंबई–बनारस महानगरी एक्सप्रेस के रवाना होने के समय दो-तीन वेंडरों ने ट्रेन का दरवाजा जबरन खोलकर एक यात्री को बाहर निकालने की कोशिश की और गाली-गलौच की।

घटना उस समय शुरू हुई जब वेंडर ट्रेन के अंदर सामान बेच रहे थे और यात्री ने उन्हें देखकर चलने की नसीहत दी। इससे वेंडर भड़क गए और ट्रेन से उतरकर अपने साथियों को बुला लाया। इसके बाद उन्होंने मिलकर ट्रेन के दरवाजे पर ही यात्री के साथ करीब पांच मिनट तक मारपीट की। मौके पर मौजूद जीआरपी कर्मियों ने बीच-बचाव कर एक वेंडर को पकड़ लिया और थाने ले गए।

यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले 15 जुलाई को वेरावल–जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस में वेंडर ने यात्री को उसकी सीट पर जाकर बेरहमी से पीटा था। 17 अक्टूबर को प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर समोसा बेचने वाले वेंडर ने ट्रेन में चढ़ रहे यात्री की कलाई से घड़ी जबरन उतरवा ली थी।

जबलपुर के DRM और RPF ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी वेंडर संदीप गुप्ता की पहचान की। उसे गिरफ्तार कर लाइसेंस निरस्त किया गया और एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।

रेलवे प्रशासन ने कहा है कि वेंडरों के खिलाफ लगातार निगरानी रखी जाएगी और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post