IND vs AUS तीसरा टी-20: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, टीम में तीन बदलाव

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) होबार्ट। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है, क्योंकि यदि टीम आज हार जाती है तो सीरीज जीतने की उम्मीद भी खत्म हो जाएगी। वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है, जबकि पहला मुकाबला बेनतीजा रहा था।

भारतीय टीम में आज तीन बदलाव किए गए हैं। तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह, विकेटकीपर संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा और ऑलराउंडर रवि बिश्नोई की जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव किया है—जोश हेजलवुड की जगह शॉन एबट को टीम में मौका मिला है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है—भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह। ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन और शॉन एबट।

भारत का ऑस्ट्रेलिया में टी-20 रिकॉर्ड मजबूत रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें भारत ने 20 और ऑस्ट्रेलिया ने 12 जीते हैं, जबकि दो मैच बेनतीजा रहे। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेले गए 14 मुकाबलों में भारत ने 7 और कंगारू टीम ने 5 बार जीत दर्ज की है। आज का मैच भारतीय टीम के लिए सीरीज में वापसी का सुनहरा मौका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post