सनसनीखेज वारदात: नाबालिग ने भाई की हत्या कर प्रेग्नेंट भाभी से किया रेप फिर गला घोंटकर मार डाला, शव घर में दफनाए

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) राजकोट। गुजरात के जूनागढ़ जिले के शोभावदला गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 15 साल के नाबालिग ने अपने बड़े भाई और प्रेग्नेंट भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्या से पहले उसने भाभी के साथ दुष्कर्म भी किया। आरोपी ने महिला के पेट पर इतनी जोर से लात मारी कि गर्भ में पल रहा छह महीने का बच्चा बाहर आ गया। इस भयावह घटना का खुलासा 31 अक्टूबर को तब हुआ, जब पुलिस ने आश्रम के पीछे जमीन खोदकर दंपती और नवजात का शव बरामद किया।

पुलिस के अनुसार मृतक शिवमगिरी (22) और उसकी पत्नी कंचन कुमारी (19) मूलरूप से बिहार के रहने वाले थे। दोनों खोडियार आश्रम में रहते थे, जहां शिवमगिरी इलेक्ट्रीशियन का काम करता था और आरोपी किशोर गोशाला की देखरेख करता था। घटना 16 अक्टूबर की सुबह की है, जब आरोपी ने सोते हुए भाई पर लोहे की रॉड से हमला किया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने भाभी पर हमला किया, उससे रेप किया और फिर गला घोंटकर मार डाला।

वारदात के बाद आरोपी ने घर में पांच फुट गहरा गड्ढा खोदकर दोनों शवों को नग्न अवस्था में दफना दिया और कपड़ों में आग लगा दी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी की मां ने भी बेटे की मदद की और खून के धब्बे मिटाए। पिता की मौत कोरोना के दौरान हो चुकी थी और मां साध्वी की तरह जीवन जी रही थी।

घटना का खुलासा तब हुआ जब मृत महिला के माता-पिता दिवाली पर बेटी से संपर्क नहीं कर पाए। बार-बार फोन करने पर भी जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने गुजरात आकर जांच की। तब पता चला कि जिस सड़क हादसे की बात आरोपी और उसकी मां कर रहे थे, वैसी कोई घटना हुई ही नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने आश्रम में खुदाई की और तीनों शव बरामद किए।

इस वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है, जबकि उसकी मां के खिलाफ सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post