दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होने वाली है। इससे पहले राज्य में सियासी सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है। आज आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अनंत सिंह के गढ़ में सूरजभान सिंह की पत्नी के समर्थन में जनसभा करेंगे। वहीं, दिनभर के चुनावी कार्यक्रम में तेजस्वी महुआ विधानसभा क्षेत्र में भी प्रचार करेंगे, जहां से उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव जनशक्ति जनता दल उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं।
तेजस्वी यहां राजद प्रत्याशी मुकेश रोशन के पक्ष में माहौल बनाएंगे। इससे पहले तेजप्रताप यादव ने कहा था कि यदि तेजस्वी महुआ में प्रचार करने आएंगे तो वे राघोपुर जाकर डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे।
राबड़ी देवी बोलीं – “मेरा मन चाहता है तेजप्रताप जीते”
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी इस पारिवारिक राजनीतिक खींचतान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा वो (तेजप्रताप) लड़ रहा है, अपनी जगह ठीक है। वह मेरा बेटा है, मेरे मन से थोड़े निकला है। पार्टी ने उसे निकाला है, मैं प्रचार नहीं करूंगी, पर मन से चाहती हूं कि वो जीते।”
राबड़ी देवी शनिवार को राघोपुर में तेजस्वी यादव के लिए रोड शो कर रही थीं। वहीं, तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने भी कहा तेजप्रताप मेरा भाई है, बड़ी बहन होने के नाते मैं उसे जीत का आशीर्वाद देती हूं। पर प्रचार मैं सिर्फ अपनी पार्टी राजद के लिए करूंगी।
तेजस्वी का वार – “बिहार पर कब्जा करना चाहते हैं मोदी-शाह”
चुनावी सभाओं के दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा बाहरी लोग बिहार पर कब्जा करना चाहते हैं। बिहार का बेटा ही बिहार को चलाएगा, ना कि कोई बाहरी। मोदी-शाह रिमोट कंट्रोल से बिहार को चलाएं, ऐसा होने वाला नहीं है।
राहुल गांधी भी आज करेंगे रैलियां
महागठबंधन के अन्य दलों ने भी प्रचार तेज कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बेगूसराय और खगड़िया में जनसभा करेंगे। राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई(एमएल) और वीआईपी पार्टी ने मिलकर पहले चरण की 71 सीटों पर पूरी ताकत झोंक दी है।
