दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) पटना। बिहार की सियासत को हिला देने वाले दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने शनिवार की देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए बाहुबली नेता और JDU उम्मीदवार अनंत सिंह को उनके बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। करीब 150 पुलिसकर्मियों की टीम ने यह कार्रवाई की, जिसका नेतृत्व पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने किया।
गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह को पटना SSP ऑफिस परिसर में बने रंगदारी सेल में रखा गया है, जहां वे बीते 9 घंटे से मौजूद हैं। पुलिस थोड़ी देर में उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।
इधर, मारे गए RJD नेता दुलारचंद यादव (76) के पोते नीरज यादव ने कहा, “हम तभी ब्रह्मभोज करेंगे जब अनंत सिंह को फांसी मिलेगी।”
हत्या के वक्त मौके पर मौजूद थे अनंत सिंह: SSP
पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 30 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसी दौरान RJD नेता दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई।
जांच में सामने आया कि झड़प और गोलीबारी के वक्त अनंत सिंह मौके पर मौजूद थे, और उन्हीं की मौजूदगी में यह अपराध हुआ। अनंत के साथियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने खोला राज
रिपोर्ट के अनुसार, दुलारचंद के फेफड़े फटे, छाती की कई पसलियां टूटीं, और शरीर पर गहरे घावों व गोली लगने के निशान मिले हैं। आंतरिक रक्तस्राव (इंटरनल ब्लीडिंग) के चलते उनकी मौत हुई थी।
चुनाव आयोग ने अधिकारियों पर गिरी गाज
मामले में लापरवाही पर बाढ़ के SDM चंदन कुमार, ग्रामीण SP विक्रम सिहाग और SDPO राकेश कुमार को हटा दिया गया है। उनकी जगह नए अधिकारियों की तैनाती की गई है। SDPO-2 अभिषेक सिंह को निलंबित कर ATS के डीएसपी आयुष श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई है।
DM-SSP बोले – “आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई”
पटना DM डॉ. त्यागराजन ने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है। पूरे जिले में 50 से अधिक चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं और अवैध हथियारों की जब्ती के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।
