दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में आज मंगलवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में पत्रकार घायल हो गया। मामला उस समय का है जब पत्रकार महेंद्र कुमार त्रिपाठी (55 वर्ष), निवासी मस्ताना चौक, अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक एमपी 20 एमएस 7479) से नगर निगम कार्यालय जा रहे थे।
गांधी व्यायामशाला के पास स्थित लक्ष्मी डेयरी के समीप पीछे से आ रही एक्सिस मोपेड (क्रमांक एमपी 20 ZJ 6401) के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में महेंद्र त्रिपाठी बाइक सहित सड़क पर गिर गए और उनके बाएं पैर व कंधे में चोट आई।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज हेतु भेजा गया। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना रांझी पुलिस ने धारा 281, 125(ए) भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
