Jabalpur News: दहेज में महिंद्रा थार और 11 लाख रुपए की मांग पर टूटी शादी, युवती की शिकायत पर दहेज लोभियों के खिलाफ मामला दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा क्षेत्र की 28 वर्षीय युवती ने दहेज की मांग पूरी न करने पर शादी से इंकार करने वाले लड़के और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनवरी 2025 में युवती के घर हीरालाल सोनी, अमित सोनी और प्रीति सोनी अपने लड़के अनमोल सोनी का रिश्ता लेकर पहुंचे थे। अनमोल ने खुद को पुणे की आईटी कंपनी में कार्यरत बताया था। दोनों परिवारों की सहमति से युवती और अनमोल की शादी 24 नवंबर 2025 को तय हुई थी। उस समय किसी प्रकार की दहेज की मांग नहीं की गई थी।

बाद में 5 मई 2025 को होटल युवराज में दोनों परिवारों की उपस्थिति में सगाई समारोह आयोजित हुआ, जिसमें लड़की पक्ष ने लगभग 1 लाख 53 हजार रुपए का खर्च किया और अनमोल को 65 हजार रुपए मूल्य की सोने की अंगूठी भेंट की।

कुछ दिनों बाद अनमोल के नाना हीरालाल सोनी ने युवती के पिता से संपर्क कर विवाह से पूर्व मिलने बुलाया और बताया कि अनमोल को दहेज में महिंद्रा थार गाड़ी, 11 लाख रुपए नगद और गृहस्थी का सामान चाहिए। युवती के पिता ने कहा कि उनकी इतनी आर्थिक क्षमता नहीं है, जिसके बाद अनमोल और उसके परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया।

युवती और उसके परिवार द्वारा कई बार समझाने के बाद भी अनमोल, उसकी मां प्रीति सोनी, मामा अमित सोनी और नाना हीरालाल सोनी अपनी मांग पर अड़े रहे। अंततः पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

थाना गढ़ा पुलिस ने दहेज अधिनियम की धारा 3, 4 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post