कमला पसंद कंपनी के मालिक की बहू की संदिग्ध मौत: दिल्ली में आत्महत्या, पति-सास पर मारपीट के आरोप; डायरी में लिखा– ‘अब और नहीं सहन होता’

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। देश की प्रसिद्ध पान मसाला ब्रैंड कमला पसंद और राजश्री के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया (38) ने मंगलवार शाम दिल्ली के वसंत विहार स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, उनका शव ड्रेसिंग रूम में पंखे से लटका हुआ मिला।

सबसे पहले दीप्ति के पति हरप्रीत चौरसिया ने शव देखा और उन्हें अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस को घर से एक डायरी मिली है जिसमें पति से विवाद का जिक्र है।

डायरी में दीप्ति ने लिखा— "अगर किसी रिश्ते में प्यार और भरोसा नहीं, तो उसमें रहने की वजह क्या है… अब और नहीं सहन होता। बेटे को मां का आशीर्वाद।"

पुलिस ने बताया कि दीप्ति और उनके पति अलग-अलग घरों में रहते थे। दोनों की शादी 2010 में हुई थी और उनका 14 साल का बेटा है। जानकारी के अनुसार हरप्रीत ने दूसरी शादी भी की है, जो साउथ की फिल्मों में एक्ट्रेस है। उससे उनकी एक बेटी है।

भाई के गंभीर आरोप: पति और सास मारपीट करते थे

दीप्ति के भाई ऋषभ ने कई आरोप लगाए। उनका कहना है— “मेरे जीजा के अवैध संबंध थे… शादी के बाद से ही बहन को प्रताड़ित किया जाता था।” 

“सास और पति दोनों मारपीट करते थे। हमने बहन को एक बार कोलकाता ले जाकर रखा था, लेकिन सास वापस ले गई।”

“बहन मुझे फोन कर बताती थी कि उसे पीटा जा रहा है… मुझे नहीं पता यह हत्या है या आत्महत्या, लेकिन हमें न्याय चाहिए।”

‘नोट में किसी पर आरोप नहीं’

कमला पसंद ग्रुप के फैमिली एडवोकेट राजेंद्र सिंह ने सभी आरोपों को नकारा है। उन्होंने कहा— “सुसाइड नोट में किसी का नाम नहीं है। मीडिया में जो बताया जा रहा है वह झूठ है। हमें नहीं पता आत्महत्या का कारण क्या है।”

कानपुर की छोटी गुमटी से शुरू हुआ अरबों का साम्राज्य

कमला पसंद के संस्थापक कमलाकांत चौरसिया और कमल किशोर चौरसिया हैं। कंपनी की शुरुआत कानपुर के फीलखाना मोहल्ले की एक छोटी गुमटी से हुई। 1980 के दशक में पान मसाला और गुटखा का असली बिजनेस शुरू हुआ।

आज कंपनी का टर्नओवर अरबों रुपए में है और बाजार में इसकी हिस्सेदारी 3,000 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जाती है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post