तेजस्वी का बड़ा ऐलान: महिलाओं को मकर संक्रांति पर ₹30 हजार देंगे; EC ने ललन सिंह को भेजा नोटिस

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) पटना/नई दिल्ली। बिहार चुनाव में आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो ‘माई-बहिन योजना’ के तहत राज्य की महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ₹30 हजार की एकमुश्त राशि दी जाएगी।

तेजस्वी ने कहा कि 14 जनवरी, मकर संक्रांति के दिन, पूरे साल की राशि महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पांच साल में महिलाओं को कुल डेढ़ लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही राज्य की जीविका दीदियों को स्थायी करने और ₹30 हजार मासिक वेतन देने का भी वादा किया।

तेजस्वी ने दावा किया कि उनकी सरकार बनने के बाद महिला सशक्तिकरण और रोजगार पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।

उधर, दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को नोटिस भेजा है। यह नोटिस उनके विवादित बयान ‘वोट ना देने दें’ को लेकर जारी किया गया है। दरअसल, सोमवार को ललन सिंह ने मोकामा में उम्मीदवार अनंत सिंह के समर्थन में रैली के दौरान कहा था कुछ नेताओं को चुनाव के दिन घर से निकलने मत दीजिए, घर में ही बंद कर दीजिए।

इस बयान के बाद आरजेडी ने EC में शिकायत दर्ज कराई, आरोप लगाया कि ललन सिंह गरीबों को वोट देने से रोकने की बात कर रहे हैं। जबकि जेडीयू ने आरोपों को निराधार बताया। चुनाव आयोग ने अब ललन सिंह से इस बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 121 सीटों पर मंगलवार शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post