Jabalpur News: ट्रक के केबिन से फांसी लगाकर चालक ने दी जान, सड़क किनारे खड़ा मिला ट्रक, दमोह से हैदराबाद जा रहा था


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
जबलपुर-दमोह मार्ग के ग्राम बेलखाड़ू में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक ट्रक के केबिन से चालक का शव रस्सी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर बेलखाड़ू पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि मृतक बंशीलाल, सिवनी जिले के धूमा निवासी दुर्गेश बंजारा के ट्रक (क्रमांक एमएच 40 बीजी 5592) को चला रहा था। वह कई महीनों से इसी वाहन पर चालक के रूप में काम कर रहा था। रविवार दोपहर बंशीलाल ट्रक लेकर दमोह जिले के जबेरा पहुंचा था, जहां से उसने वेयरहाउस से गेहूं लोड किया और फिर हैदराबाद के लिए रवाना हुआ। देर रात तक ट्रक बेलखाड़ू के पास पहुंच गया, लेकिन आगे नहीं बढ़ा।

GPS से खुला राज, मालिक ने की जांच

ट्रक में GPS सिस्टम लगा हुआ था। जब वाहन मालिक दुर्गेश बंजारा ने देखा कि ट्रक देर रात से सुबह तक एक ही स्थान पर खड़ा है, तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने कई बार चालक बंशीलाल को फोन लगाया, लेकिन उसका मोबाइल बंद जा रहा था।

इसके बाद दुर्गेश ने जबलपुर में अपने स्थानीय एजेंटों को मौके पर भेजा। सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे एजेंट बेलखाड़ू पहुंचे, जहां उन्होंने ट्रक के केबिन में बंशीलाल का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा।

पुलिस ने शव भेजा मेडिकल कॉलेज, जांच जारी

सूचना मिलते ही बेलखाड़ू चौकी प्रभारी राजेश धुर्वे टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रक की तलाशी ली तो चालक का मोबाइल बंद हालत में मिला और ट्रक में गेहूं की खेप सुरक्षित पाई गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है।

कारणों की जांच में जुटी पुलिस

प्राथमिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस अब चालक की व्यक्तिगत और पारिवारिक परिस्थितियों की पड़ताल कर रही है। फिलहाल, बंशीलाल की मौत ने क्षेत्र के ट्रक चालकों और परिवहन जगत को झकझोर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post