
ai generated
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। गौरीघाट मार्ग पर दूसरा फ्लाईओवर बनाने की मंजूरी केंद्र सरकार ने दे दी है। इस परियोजना की कुल लागत 259 करोड़ रुपये होगी, और इसका निर्माण केंद्रीय रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) से कराया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग (सेतु संभाग) इस परियोजना को क्रियान्वित करेगा। राज्य शासन के स्तर पर औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। प्रस्तावित 3 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बंदरिया तिराहा से साईं मंदिर के आगे तक बनाया जाएगा।
पहले फ्लाईओवर की योजना हवाबाग कॉलेज से गौरीघाट के बीच बनाने की थी, लेकिन खंदारी नाला पुल के समीप रेल लाइन की ऊंचाई अधिक होने से तकनीकी कारणों के चलते योजना में संशोधन किया गया है।
गौरतलब है कि नर्मदा तट गौरीघाट जाने वाले मार्ग पर बंदरिया तिराहा और रामपुर चौक शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में गिने जाते हैं। यहां अक्सर लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है, खासतौर पर पर्व-त्योहारों और स्नान उत्सवों के दौरान। फ्लाईओवर बन जाने से इन इलाकों में राहगीरों और वाहनों की आवाजाही सुगम हो जाएगी।
3 किलोमीटर लंबे और 16 मीटर चौड़े इस फ्लाईओवर में दो रोटरी (घूमने वाले चौराहे) भी बनाए जाएंगे। पहली रोटरी बंदरिया तिराहा पर होगी, जिसमें दो रैम्प बनेंगी — एक गोरखपुर दिशा की ओर। दूसरी रोटरी रामपुर चौक पर प्रस्तावित है, जहाँ से एक रैम्प रामपुर शक्ति भवन मार्ग की ओर उतरेगी।
यह फ्लाईओवर शहर का तीसरा बड़ा फ्लाईओवर होगा, जो न केवल ट्रैफिक दबाव कम करेगा बल्कि गौरीघाट मार्ग को एक नया और व्यवस्थित स्वरूप देगा।