Jabalpur News: खून की दलाली में एक और आरोपी गिरफ्तार, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सक्रिय गिरोह का खुलासा, 2 हजार रुपए लेकर फरार हुआ था


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में खून की दलाली का गोरखधंधा एक बार फिर बेनकाब हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अंशुल अवस्थी शास्त्री नगर का निवासी है। इससे पहले मेडिकल अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने एन्ड्रयू जार्ज और जॉन्सन फ्रांसिस को रंगे हाथों पकड़ा था।

शहपुरा झांसीघाट निवासी अरविंद सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी अंजू सिंह मेडिकल अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में भर्ती हैं और उन्हें रक्त की जरूरत थी। इसी दौरान अंशुल अवस्थी नाम के युवक ने उन्हें ब्लड बैंक से जल्दी खून दिलाने का झांसा दिया। उसने कहा कि ब्लड बैंक से रक्त मिलने में 4-5 दिन लगेंगे, लेकिन वह 2 हजार रुपए में तुरंत खून की व्यवस्था करा सकता है। अरविंद सिंह उसकी बातों में आ गए और पैसे दे दिए, लेकिन आरोपी पैसे लेकर फरार हो गया।

पुलिस जांच में पता चला कि पहले पकड़े गए आरोपी एन्ड्रयू जार्ज और जॉन्सन फ्रांसिस मेडिकल परिसर में लंबे समय से खून की दलाली में सक्रिय हैं। पूछताछ में सामने आया कि इनकी गैंग में करीब 100 से ज्यादा लोग शामिल हैं, जो जरूरतमंद मरीजों को झांसा देकर पैसे ऐंठते थे। ये लोग या तो घटिया रक्त उपलब्ध कराते थे या रकम लेकर गायब हो जाते थे।

पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अंशुल अवस्थी, एन्ड्रयू जार्ज और जॉन्सन फ्रांसिस के खिलाफ धोखाधड़ी और दलाली से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post