दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले बीजेपी नेता पृथ्वीसिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। रविवार रात खजराना थाना पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर कान पकड़कर माफी मंगवाई और चेतावनी देने के बाद जमानत पर छोड़ दिया।
एडीशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि सूरज नगर निवासी पृथ्वीसिंह पुत्र कुंवर सिंह को वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने रिश्तेदार की शादी में लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर किया था और आगे से ऐसा नहीं करने का वादा किया।
गौरतलब है कि शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बारात के दौरान पृथ्वीसिंह बंदूक से फायरिंग करते नजर आ रहे थे। वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने के बाद आरक्षक प्रदीप सूर्यवंशी की शिकायत पर खजराना थाने में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस पहले एफआईआर दर्ज करने में हिचकिचा रही थी, लेकिन वीडियो वायरल होने और पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के निर्देश के बाद तत्काल कार्रवाई की गई।पृथ्वीसिंह क्षेत्रीय बीजेपी नेता हैं और करणी सेना से जुड़े हुए हैं। बताया जाता है कि वे विधायक महेंद्र हार्डिया के करीबी हैं।

