दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी के बागसेवनिया इलाके में रविवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। चार युवकों ने मिलकर 26 वर्षीय रिजवान खान पर तलवार और डंडों से आधा दर्जन वार किए। हमला इतना भीषण था कि रिजवान का सिर और हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए। अधमरी हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए।
राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से घायल को एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
रास्ते में घेरकर किया हमला
पिपालिया पेंदे खां निवासी रिजवान खान गाड़ी धोने का काम करता है। रविवार रात वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान आरोपी उस्मान, साहिब, अनस और उनके एक साथी ने उसे रास्ते में रोक लिया। पहले उन्होंने रिजवान के साथ जमकर मारपीट की और फिर तलवार से सिर व हाथों पर वार किए।
पुलिस के अनुसार, रिजवान और एक आरोपी के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका था। उसी रंजिश का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया। पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस की दो टीमें तलाश में जुटीं
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। देर रात पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वे फरार मिले। पुलिस की दो टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
