दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात पनागर और गोहलपुर थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग चोरी के मामलों ने पुलिस की नींद उड़ा दी। सूने मकानों और बस में रखे माल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। तीनों मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चित्रकूट गया था परिवार, घर पर चोरों ने किया हाथ साफ़
थाना पनागर में प्रिंस पटैल (18 वर्ष), निवासी सिंगलदीप ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी मां और बहन के साथ चित्रकूट आंख का इलाज कराने गया था। सुबह जब घर लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो आलमारी से सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल, 10 हजार नगद और अनाज (गेहूं, उड़द, मूंग की दाल) सहित करीब 50 हजार रुपये का सामान चोरी हो चुका था।
शिक्षक के सूने मकान का ताला टूटा, 55 हजार का सामान गायब
दूसरा मामला भी थाना पनागर का है। प्रवीण मिश्रा (57 वर्ष), निवासी विनोबा भावे वार्ड ने बताया कि उनके दामाद निखिल मिश्रा (भोपाल निवासी, शिक्षक) का मकान चाका नाला मेन रोड पर है। रात करीब 9 बजे जब उन्होंने मकान देखा तो मुख्य गेट का ताला टूटा मिला, सीसीटीवी कैमरा उखड़ा पड़ा था। ऊपरी हिस्से के कमरे में कुंदे उखड़े और आलमारी टूटी हुई थी। उसमें रखे सामान और नगदी करीब 55 हजार रुपये गायब थे।
गोहलपुर में बस से गायब हुई 95 हजार की सिगरेट की बोरी
तीसरा मामला थाना गोहलपुर का है। ऋषि सिंघई (32 वर्ष), निवासी शिवनगर, ने बताया कि वह आरएस मार्केटिंग फर्म चलाते हैं। उन्होंने अपने ग्राहक के लिए सिगरेट के कार्टून (फोर स्क्वेयर, कृष, इंडिमिड ब्रांड) की एक बोरी (कीमत करीब 95,391 रुपये) बस क्रमांक MP-20 PA-0587 (शिवशक्ति) में रखवाई थी, जो जबलपुर से सिहोरा जा रही थी। कुछ ही मिनटों बाद चालक ने फोन कर बताया कि सिगरेट की बोरी गायब है।
जांच में जुटी पुलिस
तीनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारियों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
