दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोरखपुर क्षेत्र के सेठीनगर में एक व्यक्ति ने अपने ही भाई पर मारपीट और धमकाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। विवाद का कारण शराब पीने के लिए रुपए मांगना बताया गया है। पुलिस के अनुसार, रामखिलावन सोनकर (55 वर्ष) निवासी सेठीनगर, पानी की टंकी के पास फेरी लगाकर बर्तन बेचने का काम करता है। उसने बताया कि उसके पांच भाई हैं और सभी अलग-अलग रहते हैं। रामखिलावन ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी में भाई बड़कू सोनकर ने कुछ खर्चा किया था और अब वही पैसे की मांग कर रहा था।
करीब 15 दिन पहले जेल से छूटकर आए बड़कू ने शनिवार की शाम घर के सामने रामखिलावन को रोककर गाली-गलौज करते हुए शराब पीने के लिए ₹1000 की मांग की। रामखिलावन के इनकार करने पर बड़कू ने उसकी कॉलर पकड़कर थप्पड़ मार दिया। बीच-बचाव करने आए उसके बेटे चंद्रकांत को भी आरोपी ने खदेड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। गोरखपुर पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 296(बी), 119(1), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur
