दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। घमापुर पुलिस ने वाहन चोरी के दो मामलों का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चुराए गए दो दुपहिया वाहन जब्त किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 5 नवंबर की रात को घमापुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की शिकायतें दर्ज की गई थीं। पुलिस ने दोनों मामलों में अपराध क्रमांक 620/2025 और 621/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी। तलाश के दौरान 7 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि सतपुला बाजार में एक युवक संदिग्ध तरीके से कम दाम में मोटरसाइकिल बेचने की कोशिश कर रहा है।
पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम कार्तिक यादव पिता पप्पू यादव (उम्र 20 वर्ष), निवासी कुचबंधिया मोहल्ला, तेल मिल के पास, घमापुर बताया। पूछताछ में उसने अपने साथी सम्मन रैकवार (निवासी हनुमानताल) के साथ मिलकर दोनों वाहन चोरी करने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक स्पेलेंडर मोटरसाइकिल (एमपी 20 एन एम 6142) को राम मंदिर के पास झाड़ियों से और एक्सिस स्कूटी (एमपी 20 जेड जी 8633) को जीसीएफ टेस्टिंग रोड स्थित खंडहर क्वार्टर से बरामद किया।
आरोपी कार्तिक यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी कार्तिक यादव आपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास, मारपीट और आबकारी एक्ट के तहत चार प्रकरण दर्ज हैं।
